जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/ संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संभागीय आयुक्त स्तर पर आम चुनाव की तैयारी की समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों पर भी पैनी नजर रखी जाए.
पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों की JEE Mains परीक्षा कल, ई-मेल व कॉल के माध्यम से दी सूचना
दूसरी ओर सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. चुनावी क्षेत्रों में मतदान/मतगणना दिवस पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.