राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सावधान! जयपुर की दुकानों में बिक रहे Lakme के नकली प्रोडक्ट्स

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस की इस छापेमार कार्रवाई के दौरान नाहरगढ़ बाजार में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद हुए. पुलिस ने 5 दुकानों पर छापे मारे.

जयपुर की दुकानों में बिक रहे Lakme के नकली प्रोडक्ट्स

By

Published : May 15, 2019, 4:31 AM IST

जयपुर. अगर आप भी जयपुर के बाजार से किसी नामी कंपनी के प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए ! क्योंकि बाजार में नामी कंपनियों की पैकिंग में नकली सामान भी मिल रहे है. ऐसा ही मामला जयपुर के नाहरगढ़ बाजार में देखने को मिला है. जहां नामी कंपनी के नकली कॉस्मेटिक सामान सस्ते दामों पर बचे जा रहे थे.

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस की इस छापेमार कार्रवाई के दौरान नाहरगढ़ बाजार में नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद हुए. पुलिस ने नाहरगढ़ इलाके में 5 दुकानों पर छापेमार की कार्रवाई की. जिसमें से दो दुकानों पर लक्मे कंपनी के भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी प्रोडक्ट जब्त कर लिए है और कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर में नाहरगढ़ बाजार से पुलिस ने नकली लक्मे के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद किए

पुलिस के मुताबिक बरामद किया गया सामान 4-5 लाख रुपये का बताया जा रहा है. प्रोबेशनर आरपीएस संदीप सारस्वत के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरपीएस संदीप सारस्वत ने बताया कि लेक्मे कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी थी, कि लेकमी कंपनी के नाम से नकली और डुप्लीकेट सामान बाजार में बेचा जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए वाहेगुरु और आरके कॉस्मेटिक शॉप से नकली सामान बरामद किया है. जिसमें लेक्मे पाउडर, लेक्मे लाइनर, लेक्मे लिपस्टिक जैसे कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details