डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाइजीरियन युवक है. आरोपियों पर 5 अरब 54 करोड़ का झांसा देकर करीब 80.68 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप है. चितरी थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 12 मार्च 2015 को एसीजेएम कोर्ट सागवाड़ा से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया था.
मामले में पीड़ित जोगपुर निवासी दिलीप पाटीदार ने बताया था कि फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नई दिल्ली का एक पत्र मिला था, जिसमे 85 लाख डॉलर रुपए का ईनाम खुलने का झांसा दिया. इस राशि को लोकल बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए दिलीप से संबंधित दस्तावेज की मांग की. 85 लाख डॉलर जो भारतीय मुद्रा में 5 अरब 54 करोड़ 25 लाख 33 हजार 337 रुपए है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए 3 जुलाई 2015 से 21 जून 2016 तक कुल 80 लाख 68 हजार 668 रुपए को 14 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराकर ऑनलाइन निकाल लिए.