राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का किया खुलासा, नाइजीरियन युवक सहित 2 गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई

डूंगरपुर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाइजीरियन युवक है. आरोपियों पर 5 अरब 54 करोड़ का झांसा देकर करीब 80.68 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप है.

Dungarpur news, International online thug gang
डूंगरपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का किया खुलासा

By

Published : Mar 30, 2021, 10:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाइजीरियन युवक है. आरोपियों पर 5 अरब 54 करोड़ का झांसा देकर करीब 80.68 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप है. चितरी थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 12 मार्च 2015 को एसीजेएम कोर्ट सागवाड़ा से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया था.

डूंगरपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का किया खुलासा

मामले में पीड़ित जोगपुर निवासी दिलीप पाटीदार ने बताया था कि फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नई दिल्ली का एक पत्र मिला था, जिसमे 85 लाख डॉलर रुपए का ईनाम खुलने का झांसा दिया. इस राशि को लोकल बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए दिलीप से संबंधित दस्तावेज की मांग की. 85 लाख डॉलर जो भारतीय मुद्रा में 5 अरब 54 करोड़ 25 लाख 33 हजार 337 रुपए है. इस राशि को प्राप्त करने के लिए 3 जुलाई 2015 से 21 जून 2016 तक कुल 80 लाख 68 हजार 668 रुपए को 14 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराकर ऑनलाइन निकाल लिए.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: कामां में मनचले युवकों ने की महिला से छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आए लोगों से मारपीट का मामला दर्ज

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कई एंगल से जांच की. साइबर एक्सपर्ट के जरिए मामले में अकाउंट डिटेल खंगाली, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी कुणाल कुमारसिह राजपूत निवासी सुपोल बिहार हाल दक्षिण दिल्ली और विदेशी नाइजीरिया निवासी किंग्सले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मामले में अब तक 2 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई सुराग मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details