राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने के दिए निर्देश - डूंगरपुर में ऑक्सीजन प्लांट

डूंगरपुर प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए.

Dungarpur in-charge, beds in covid Hospital
डूंगरपुर प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

By

Published : May 28, 2021, 7:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने आज वीसी के जरिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे मे जानकारी लेते हुए सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी केंद्र में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर से जिले में कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा करते हुए कोविड प्रबंधन को लेकर किए गए प्रयासों की भी जानकारी ली. इस दौरान मंत्री राजेंद्र यादव ने जिला कोविड अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने, नगर परिषद द्वारा लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट में पाइप लाइन के साथ सिलेंडर भरने की व्यवस्था करने तथा ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-राहत: मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में कोविड मरीजों की संख्या में 50 फीसदी आई कमी, रोजाना की भर्ती में भी गिरावट

बैठक के दौरान मंत्री यादव ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने की भी बात कही. इसके अलावा मंत्री यादव ने जलदाय विभाग की पानी की टंकियों को निरंतर साफ करने के भी निर्देश दिए. मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया खाद की मांग और उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधिकारियों से जिले के स्थाई चेक पोस्ट पर पक्के कमरे बनाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details