राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर नगर परिषद अलर्ट, लोगों को जागरूक कर बांटे मास्क - कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर नगर परिषद अलर्ट

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद भी सतर्क है. इस दौरान नगर परिषद ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना को लेकर आमजन को जागरूक किया और राहगीरों में मास्क का वितरण किया.

By

Published : Mar 21, 2021, 8:18 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद भी सतर्क है. इसी के तहत डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना को लेकर आमजन को जागरूक किया गया और राहगीरों को मास्क का वितरण करते हुए लोगों को गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया.

डूंगरपुर जिले में वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे चिकित्सा विभाग के साथ ही प्रशासन और नगर परिषद भी चिंतित है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद की टीम सभापति के नेतृत्व में जागरूकता का संदेश देने निकली.

इस मौके पर नगर परिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ और उपसभापति सुदर्शन जैन सहित नगरपरिषद के कार्मिकों ने रोडवेज बस स्टैंड से सफर करने वाले यात्रियों को निशुल्क मास्क का वितरण किया. वहीं यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करने के प्रति जागरूक किया.

यह भी पढ़ें-खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम

वहीं इस दौरान सभापति कलासुआ ने बस स्टैंड पर स्थित दुकानदारों से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. उन्होंने व्यापारियों से भी मास्क पहनकर रखने और आने वाले ग्राहक के भी मास्क अनिवार्यता की बात कही. इस दौरान सभापति और उपसभापति ने शहर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान बस स्टैंड के पास बंद पड़े फव्वारे को देखकर नाराजगी जताते हुए जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details