नागौर. जिले के मकराना थाना इलाके में शनिवार को एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देश पर गोपनीय टास्क पर डीएसटी इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा मय टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. इस कार्रवाई के दौरान देशी शराब की 192 पेटी जब्त की गई है. इनमें 9216 पव्वे मिले. अवैध शराब की ये खेप कालवा बड़ा गांव में घर के अंदर कमरे से बारामद की गई. वहीं आरोपी जोरा राम मौके से भागने में कामयाब रहा.
मामला मकराना थाना क्षेत्र के कालवा बड़ा गांव का है, जहां पुलिस को एक घर में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकराना पुलिस जोराराम माली के घर दबिश दी. दबिश के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है. आरोपी जोराराम माली ने शराब की खेप अपने घर में रखी हुई थी, जो घर से ही शराब बेचने का काम कर रहा था.