राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

नागौर में डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए 192 पेटी देशी शराब की जब्त - नागौर में अवैध शराब जब्त

नागौर में डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए 192 पेटी देशी शराब जब्त की है. वहीं आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

By

Published : Apr 3, 2021, 10:44 PM IST

नागौर. जिले के मकराना थाना इलाके में शनिवार को एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देश पर गोपनीय टास्क पर डीएसटी इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा मय टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. इस कार्रवाई के दौरान देशी शराब की 192 पेटी जब्त की गई है. इनमें 9216 पव्वे मिले. अवैध शराब की ये खेप कालवा बड़ा गांव में घर के अंदर कमरे से बारामद की गई. वहीं आरोपी जोरा राम मौके से भागने में कामयाब रहा.

मामला मकराना थाना क्षेत्र के कालवा बड़ा गांव का है, जहां पुलिस को एक घर में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकराना पुलिस जोराराम माली के घर दबिश दी. दबिश के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है. आरोपी जोराराम माली ने शराब की खेप अपने घर में रखी हुई थी, जो घर से ही शराब बेचने का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें-विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर अपने ही सरकार को घेरा, खनन मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप...CM को लिखा पत्र

डीएसटी की भनक लगने के कारण आरोपी जोराराम मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. वहीं 192 पेटियों में मिली देशी ढोलामारू शराब के 9216 पव्वे जब्त कर लिए गए हैं. उक्त शराब को मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल मो. सईद की टीम ने जब्त किया. आरोपी के विरुद्ध मकराना थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details