जयपुर.तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में मामूली कमी की गई है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ाए गए हैं. पूर्व की तरह घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जारी करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
मामले को लेकर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद अप्रैल माह में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर 10 रुपए की कमी की गई है. इसके बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर आम उपभोक्ताओं को 813 में उपलब्ध होगा. वहीं बैठक में कमर्शियल सिलेंडर पर 30.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर 1625 रुपए के स्थान पर 1655.50 रुपए में उपलब्ध होगा.