भरतपुर.दो सप्ताह से फरार डॉक्टर दंपती हत्याकांड (doctor couple murder) के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर और सांसद रंजीता कोली पर हमला (MP Ranjita Koli attacked) करने वाले आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. एसपी ने बताया कि इन दोनों मामलों के आरोपियों की धर-पकड़ के लिए धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर पुलिस की करीब एक दर्जन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि दोनों घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. यदि कोई भी व्यक्ति आरोपियों की सही सूचना देकर गिरफ्तार कराएगा तो उन्हें 5-5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया
गौरतलब है कि सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर 27 मई की मध्यरात्रि हमला हुआ और उसके अगले ही दिन डॉक्टर दंपती डॉ. सुदीप गुप्ता और डॉ. सीमा गुप्ता की दिनदहाड़े कार में गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं.