जालोर. जिले में कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध करवाने व लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में समुचित उपचार व बेड्स उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिले के डेडिकेटेड अस्पताल में ही जिला स्तरीय वाॅर रूम की स्थापना की गई है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में ये पहल की गई है. उन्होंने बताया कि वाॅर रूम का दूरभाष नम्बर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 181 है. इसके साथ ही दूरभाष नम्बर 02973-294455 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.
पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व
वाॅर रूम के सफल व प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, सहायक प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जालोर चंपालाल जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एसपी शर्मा को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि उक्त वाॅर रूम का संचालन तीन पारियों में किया जाएगा. वाॅर रूम के प्रभारी डाॅ. एसके चौहान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक प्रभारी चरण सिंह डीपीएम (एनएचएम) को नियुक्त किया गया है. प्रथम पारी प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राजेन्द्र पुरोहित अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह को, पारी प्रभारी डाॅ. रमेश चौहान व डाॅ. मुकेश चौधरी, द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक के प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सहायक निदेशक उद्यानिकी विभाग, पारी प्रभारी डाॅ. हेमन्त जैन व डाॅ रमाशंकर भारती , तृतीय पारी रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक में प्रशासनिक अधिकारी मदनलाल सुन्देशा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, पारी प्रभारी डाॅ. नैनमल परमार व डाॅ आत्माराम चौहान को नियुक्त किया गया है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दी नवक्रमोन्नत विद्यालयों में 2161 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी
इसके अलावा राज्य स्तरीय वाॅर रूम से जिला स्तरीय वाॅर रूम को दूरभाष व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना व शिकायत पर उक्त दल द्वारा तत्काल मरीज व उसके परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर उसकी समस्या को आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान किया जाएगा. बिना लक्षणों वाले मरीज व उसके परिजन द्वारा कोई चिकित्सकीय सलाह मांगे जाने पर हेल्प डेस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी.
किसी दवा की मांग किए जाने पर यथासंभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध करवाई जाएगी. लक्षणों वाले मरीजों को उपचार के लिए कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती हेतु आग्रह किए जाने पर कोविड अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से भर्ती करवाया जाएगा.
जिला स्तरीय वाॅर रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति व गंभीरता के अनुरूप ऑक्सीजन, आईसीयू व वेन्टिलेटर युक्त बेड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगा. जिले में डाॅ. बीआर अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय भैंसवाडा, जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र लेटा व आत्मानंद सेवा संस्थान रानीवाड़ा में कोविड केयर सेन्टर संचालित हो रहे हैं.