राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जालोर में जिला स्तरीय 'कौशल प्रादर्श' सेमिनार आयोजित, व्यावसायिक शिक्षा को लेकर की चर्चा - जिला स्तरीय कौशल सेमिनार

जालोर के 13 व्यावसायिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श, सेमिनार ऑनलाइन प्रतियोगिता गूगल मीट प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित की गई. इसमें 'हुनर है तो कदर है' और व्यावसायिक शिक्षा एक कदम रोजगार की ओर पर ऑनलाइन चर्चा की गई.

Jalore news, District level skill exhibition
जालोर में जिला स्तरीय 'कौशल प्रादर्श' सेमिनार आयोजित

By

Published : Mar 30, 2021, 8:46 PM IST

जालोर.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिले के 13 व्यावसायिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श एवं सेमिनार ऑनलाइन प्रतियोगिता गूगल मीट प्लेटफार्म के माध्यम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शिवाजी नगर जालोर में आयोजित हुई. जिला स्तरीय प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोईसवाल ने किया.

रोईसवाल ने कार्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों एवं संस्था प्रधानों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की. विभिन्न व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर, आईटी, ब्यूटी एण्ड वेलनेस आदि ट्रेड से संबंधित विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिला स्तरीय सेमिनार में हेल्थ केयर में राउमावि तवाव के छात्र महेन्द्र कुमार, आईटी में राउमावि बड़गांव के छात्र दिलीप कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर में राउमावि बड़गांव के छात्र रविराज, ब्यूटी एण्ड वेलनेस में राउमावि सांकड़ के छात्र जोशना कुमार प्रिम रहे.

यह भी पढ़ें-कामां में 12 वर्ष से फरार चल रहा ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

इसी प्रकार कौशल प्रादर्श में आईटी में राउमावि तवाव के छात्र श्रवणसिंह, हेल्थ केयर में राउमावि तवाव के छात्र दुर्गेश कुमार और ब्यूटी एण्ड वेलनेस में राउमावि सांकड़ की तरूणा प्रथम रहे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता भंवरलाल मकवाना, बसंत ओझा, चम्पालाल खत्री, सुरेश रावल व रेणु माथुर ने निभाई. इस अवसर पर प्रतियोगिता के प्रभारी और सहायक परियोजना समन्वयक ईश्वर सिंह सांगाणा, सहायक परियोजना समन्वयक चन्द्रकांत रामावत और संस्था प्रधान मनीष कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details