बाड़मेर. जिले में विद्युत चोरी (electricity theft) को लेकर उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र पर दर्ज शिकायतों के बाद डिस्काॅम (Discom) ने विद्युत चोरों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इस वित्तीय वर्ष में अकेले अप्रैल माह में ही 14 स्थानों पर कार्रवाई कर 6.79 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है. जून माह में पहले सप्ताह में ही 3 स्थानों पर 7.12 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई है.
जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि डिस्काॅम के उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र पर विद्युत चोरी की लगातार बढ़ती शिकायतों की जांच के लिए सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता (Assistant Engineer of Vigilance Branch)को निर्देशित किया गया था. इसके बाद सहायक अभियंता सतर्कता (Assistant Engineer Vigilance) केके वैष्णव ने 14 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है.
यह भी पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए