राजाखेड़ा (धौलपुर).पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने शनिवार को राजाखेड़ा का दौरा किया. एसपी केसर सिंह शेखावत ने मनियां, दिहोली और राजाखेड़ा में कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की पालना के लिए तैनात पुलिस व्यवस्थाओं (police systems) का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने राजाखेड़ा थाना परिसर में कस्बे के गणमान्य लोगों की बैठक लेकर उनसे कोविड-19 गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा की.
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर राजाखेड़ा थानाधिकारी नेकीराम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि वर्तमान में पुलिस और प्रशासन के लगातार कठोर प्रयासों से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कमी आई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जो भी मेडिकली एडवाइजरी जारी की जा रही है, उसकी पालना के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक आम लोग जागरूक होकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन नहीं करेंगे, तब तक कोरोना संक्रमण पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है.