राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर डीएम ने व्यापारियों के साथ किया बैठक, दिए निर्देश

धौलपुर कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों का कोरोना नियंत्रण में बहुत बड़ा योगदान है.

Dholpur, DM holds meeting, businessmen, Corona infection
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर डीएम ने व्यापारियों के साथ किया बैठक

By

Published : Apr 2, 2021, 10:56 PM IST

धौलपुर. कोरोना को द्वितीय लहर के चलते देश एवं राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. कोरोना वैक्सीनेशन एवं जनजागरूकता के माध्यम से ही नियंत्रण संभव हो सकता है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड केसेज के बढ़ने की दर के चलते सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. व्यापारिक संगठनों का कोरोना नियंत्रण में बहुत बड़ा योगदान है.

उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान और संगठन को कोरोना नियंत्रण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित सभी को कोविड का वैक्सीन लगवाना जरूरी है. पिछले साल भर से इस वैक्सीन का इंतजार था और अब जब यह हमें उपलब्ध है और राजकीय संस्थानों में निःशुल्क लगवाई जा रही है तो अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Corona को लेकर चताई चिंता, कहा- पहले से खतरनाक, हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना जरूरी

जिला कलक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आए किसी भी पात्र व्यक्ति को प्रक्रियागत कमी के कारण बिना वैक्सीनेट किए लौटाया नहीं जाए. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन की जिले में कोई कमी नहीं है, अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था और अतिरिक्त समय देकर भी पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन किया जाए. एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति यह वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details