धौलपुर. कोरोना को द्वितीय लहर के चलते देश एवं राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. कोरोना वैक्सीनेशन एवं जनजागरूकता के माध्यम से ही नियंत्रण संभव हो सकता है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड केसेज के बढ़ने की दर के चलते सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. व्यापारिक संगठनों का कोरोना नियंत्रण में बहुत बड़ा योगदान है.
उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान और संगठन को कोरोना नियंत्रण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित सभी को कोविड का वैक्सीन लगवाना जरूरी है. पिछले साल भर से इस वैक्सीन का इंतजार था और अब जब यह हमें उपलब्ध है और राजकीय संस्थानों में निःशुल्क लगवाई जा रही है तो अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए.