बाड़ी (धौलपुर).राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के साथ चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की बैठक ली. इसमें उन्होंने कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते पिछले दौर से मृत्यु दर के आंकड़ों में वृद्धि की संभावनाओं को मध्य नजर सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पालना सहित कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन कार्य में तीव्रता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर कोविड केयर सेंटर, निगरानी दलों का गठन करने के साथ आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क और वैक्सीनेशन के बारे में आमजन को तसल्ली पूर्वक इस महामारी से बचाव और सावधानी रखने के बारे में समझाए और इस महामारी के चल रहे दूसरे दौर में सावधानी बर्तने के साथ प्रशासन का सहयोग करने के लिए जागरूक करें.