राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर डीएम ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - कोरोना गाइडलाइन

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के साथ चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अफसरों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना, कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन कार्य में तीव्रता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

corona infection, meeting, Dholpur news
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर डीएम ने अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 7:19 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को लेकर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के साथ चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की बैठक ली. इसमें उन्होंने कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते पिछले दौर से मृत्यु दर के आंकड़ों में वृद्धि की संभावनाओं को मध्य नजर सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पालना सहित कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन कार्य में तीव्रता लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वहीं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर कोविड केयर सेंटर, निगरानी दलों का गठन करने के साथ आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क और वैक्सीनेशन के बारे में आमजन को तसल्ली पूर्वक इस महामारी से बचाव और सावधानी रखने के बारे में समझाए और इस महामारी के चल रहे दूसरे दौर में सावधानी बर्तने के साथ प्रशासन का सहयोग करने के लिए जागरूक करें.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जिले में कोरोना काल में चिकित्सा कर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनके द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जांच कार्य एवं वैक्सीनेशन कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इसके साथ साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भी दिए गए निर्देशों की पालना में तीव्र गति से किया गया है और अब भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में पुलिस पर हमला: आरोपी बजरी माफिया चिन्हित...नाकाबंदी पर बढ़ाया गया जाब्ता

वही बैठक के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा धौलपुर जिले की उप तहसील कंचनपुर पर स्थित कंचनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक डॉ. पुरेंद्र प्रताप सिंह राठौर और उनके द्वारा गठित टीम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं कोविड-19 टीकाकरण में सराहनीय कार्य किया गया है, जिसको लेकर बैठक के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कंचनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. पुरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ को दो अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details