राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नया प्रारूप तैयार कर रही है : डीजीपी कपिल गर्ग

डीजीपी कपिल गर्ग ने अजमेर में बजरी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रशासन पूरी तरह से लोगों को वैध रूप में बजरी उपलब्ध कराने के प्रयास में हैं.

By

Published : Jun 14, 2019, 9:10 PM IST

कपिल गर्ग, डीजीपी

अजमेर.डीजीपी कपिल गर्ग शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अवैध बजरी खनन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं डीजीपी ने कहा है कि पुलिस खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने का हरसंभव प्रयास कर रही है.

अजमेर में अवैध खनन पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

दरअसल, जिले में आपराधिक घनाओं को लेकर कार्रवाई की स्थिति जायजा लेने पहुंचे डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लागने का प्रयास जारी है.

अजमेर में डीजीपी गर्ग ने पुलिस अधिकारियों खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता बताई. उन्होने कहा कि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नया प्रारूप तैयार कर रही है. डीजीपी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से शासन के साथ मिलकर लोगों को वैध रूप में बजरी उपलब्ध कराने के प्रयास में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details