झुंझुनू. जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपाय तथा जागरूकता के संबंध में जिला कलेक्टर उमरदीन खान के निर्देशन में प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले का चिकित्सा महकमा, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस संबंध में ग्राउण्ड लेवल पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहा है. इसमें आज चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने सालोद पीएचसी एवं सिंघाना सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और कोविड सर्वे और दवाइयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया. सिंघाना में कोरोना पेसेंट उम्मेद एवं अंजु के घर जाकर उन्हें दी जा रही दवाईयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.
एसडीएम ने मेडिकल स्टाफ से ली जानकारी
उदयपुरवाटी एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने पीएचसी छापोली एवं मंडावरा का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने पीएचसी पर उपलब्ध दवाइयों, साफ-सफाई, मेडिकल स्टाफ सैम्पलिंग आदि की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने छापोली में बनाई गई अस्थाई चौकी का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. उदयपुरवाटी के विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने उदयपुरवाटी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों से उनको दी जाने वाली सुविधाओं, मेडिकल एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी सीएचसी प्रभारी से ली.
यह भी पढ़ें-आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी...जानिये जयपुर की जनता किसके साथ