राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

झुंझुनू: डिप्टी सीएमएचओ ने पीएचसी और सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने सालोद पीएचसी और सिंघाना सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Deputy CMHO inspected PHC, Jhunjhunu
डिप्टी सीएमएचओ ने पीएचसी और सीएचसी का किया निरीक्षण

By

Published : May 29, 2021, 6:29 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपाय तथा जागरूकता के संबंध में जिला कलेक्टर उमरदीन खान के निर्देशन में प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले का चिकित्सा महकमा, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस संबंध में ग्राउण्ड लेवल पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहा है. इसमें आज चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने सालोद पीएचसी एवं सिंघाना सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और कोविड सर्वे और दवाइयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया. सिंघाना में कोरोना पेसेंट उम्मेद एवं अंजु के घर जाकर उन्हें दी जा रही दवाईयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की.

एसडीएम ने मेडिकल स्टाफ से ली जानकारी

उदयपुरवाटी एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने पीएचसी छापोली एवं मंडावरा का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने पीएचसी पर उपलब्ध दवाइयों, साफ-सफाई, मेडिकल स्टाफ सैम्पलिंग आदि की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने छापोली में बनाई गई अस्थाई चौकी का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. उदयपुरवाटी के विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने उदयपुरवाटी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों से उनको दी जाने वाली सुविधाओं, मेडिकल एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी सीएचसी प्रभारी से ली.

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी...जानिये जयपुर की जनता किसके साथ

त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना

झुंझुनू पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत दोरासर, पातुसरीए अजाड़ी कलां, उदावास में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठकों में हिस्सा लिया गया और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के संबंध में ग्राम स्तरीय कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई.

कोरोना जागरूकता

मुकुंदगढ़ नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में पालिका ईओ रामनिवास कुमावत के निर्देश में लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में जागरूक किया गया. क्षेत्र में ऑटो टैक्सी पर सावर्जनिक माइक सिस्टम के माध्यम से गाइडलाइन को प्रचारित करने तथा लोगों को पंपलेटों का वितरण करने के कार्य किए गए. इसी प्रकार उदयपुरवाटी नगर पालिका क्षेत्र के सावर्जनिक स्थानों पर नो मास्क-नो मूवमेंट के पोस्टर चस्पा किए गए एवं लोगों को घरों में रहने तथा मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करने की अपील की गई. इसी प्रकार ग्राम पंचायत इस्लामपुर में सरपंच आमीन मणियार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने की दिशा में मोर्चा संभाला. सरपंच द्वारा गांव की गलियों एवं मोहल्लों में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया और लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details