राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर के बानसूर में सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम सचिन पायलट - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर में सबसे बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है. जिसका उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे. अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को बानसूर दौरे पर रहेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Oct 4, 2019, 1:27 PM IST

बानसूर (अलवर). प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को बानसूर के दौरे पर रहेंगे. जहां वो अलवर जिले के सबसे बड़े अस्पताल बानसूर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पायलट के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वो करीब डेढ़ बजे बानसूर पहुंचेंगे. कार्यक्रम उनके साथ में श्रम मंत्री टीकाराम जूली, मोटर गैराज राज्य मंत्री राजेंद्र यादव तथा अनेक विधायक मौजूद रहेंगे.

सचिन पायलट करेंगे बानसूर अस्पताल का उद्घाटन

कार्यक्रम में अस्पताल संरक्षक डॉ. आरके गुर्जर द्वारा उपमुख्यमंत्री की अगुवाई कर उनका स्वागत किया जाएगा. वहीं डॉ.आर के गुर्जर ने बताया कि बानसूर अस्पताल का लाभ जिले के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा. अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है.

पढ़ेंः60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

डॉ. आर के गुर्जर ने कहा कि बानसूर के लिए गौरव का दिन है. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं क्षेत्र में ही मिल सकेंगी. अलवर के लोगों को अब जयपुर और दिल्ली जाने की जरुरत नहीं होगी, यहीं बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंतराम ने कहा कि अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा मंत्री और कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details