राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजसमंद: ग्रामीणों ने की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग - झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिवेर थाना में शिकायत की है. साथ ही इस मामला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र छापली को भी ज्ञापन सौंपा गया है.

action against fake doctor, deogarh news,
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन

By

Published : Mar 25, 2021, 8:51 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरजाल क्षेत्र में लंबे समय से झोलाछाप फर्जी डॉक्टर गांव में घूम घूम कर लोगों का इलाज कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा आमजन को चिकित्सा विभाग द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले फर्जी डॉक्टर अनपढ़ एवं गरीब ग्रामीणों को जाल में फंसा कर इलाज के बहाने उनसे रुपए एठते हैं. कई बार ग्रामीणों का गलत इलाज कर देने का खामियाजा भी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन

बरजाल सहित कई ग्राम पंचायत क्षेत्रों में लंबे समय से घूम रहे झोलाछाप फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध बरजाल पंचायत क्षेत्र के युवाओं और युवा मंडल के सदस्यों ने दिवेर थाना अधिकारी एवं स्वास्थ्य केंद्र छापली में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ें-विधायक जाहिदा खान ने मंदिर में खेली लठमार और पुष्प-गुलाल होली, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में लंबे समय से प्रभात सरकार, उत्तम विश्वास, और पीयूष नाम के फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बंनकर ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज कर रहे हैं, जबकि उनके पास किसी भी प्रकार की डिग्री डिप्लोमा या दस्तावेज नहीं है. दिवेर थाना अधिकारी पारसमल ने युवाओं को आश्वासन दिया कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details