राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में पार्क से खेलते-खेलते गायब हुए बच्चे का गड्ढे में मिला शव - बच्चे का शव

जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गड्ढे में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा इलाके में पार्क से खेलते-खेलते गायब हुआ था.

गड्ढे में शव मिलने से सनसनी

By

Published : Jun 20, 2019, 12:04 AM IST

जयपुर :राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में पार्क से खेलते-खेलते गायब हुए 11 वर्षीय बच्चे का गड्ढे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है. खेलते हुए बच्चे का पैर फिसल कर गड्ढे में गिरकर मौत होना बताया जा रहा है.

वहीं इस पूरे मामले में नगर निगम की लापरवाही भी सामने आई है. निगम की लापरवाही से 11 साल के मासूम की जान चली गई. विद्याधर नगर में नगर निगम पार्क में बैडमिंटन कोर्ट के लिए गड्ढे खोदे गए थे, लेकिन निगम प्रशासन ने बच्चों को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया और गड्ढे खुले रहने से गिरकर बच्चे की मौत हो गई. विद्याधर नगर थाना अधिकारी के मुताबिक विद्याधर नगर निवासी शौकत अली ने मंगलवार देर रात अपने 11 वर्षीय बच्चे फैजान के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

गड्ढे में शव मिलने से सनसनी

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा देर शाम तक पार्क में खेल रहा था और अचानक गायब हो गया. काफी तलाशने के बाद भी बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की. इसी दौरान नगर निगम के पार्क में बैडमिंटन कोर्ट के लिए खोदे गए गड्ढों में लोगों ने बच्चे का शव देखा. मंगलवार को हुई बारिश से गड्ढों में पानी भरा हुआ था और बच्चे का शव मिट्टी में लथपथ हो रहा था. जिसके बाद लोगों ने विद्याधर नगर पुलिस को घटना की सूचना दी.

दरअसल, नगर निगम के पार्क में बैडमिंटन के लिए दस-दस फीट गहरे गड्ढे खोदे गए थे. जहां शाम को खेलते खेलते बच्चा गिरकर पानी मे डूब गया और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त की और परिजनों को बुलवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details