डूंगरपुर.शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र के 3 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा दिया गया और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यों पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है. वहीं कर्फ्यू की पालना को लेकर इन कॉलोनियों में सभी प्रमुख मार्गों पर बेरिकेडिंग करते हुए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. डूंगरपुर जिले में कल 100 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिसमें से सर्वाधिक 44 केस डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड, प्रगति नगर और पत्रकार कॉलोनी के थे.
ऐसे में जिला कलेक्टर के आदेशों के बाद उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा ने तीनों कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके तहत डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में प्रगति नगर वार्ड 37 जैन मंदिर, पत्रकार कॉलोनी वार्ड 30 और 31, शिवाजी नगर मंदिर और हाउसिंग बोर्ड वार्ड 32 और 33, रामदेव चौक के आसपास के क्षेत्र में नो मोबिलिटी जॉन घोषित किया गया है. इन कॉलोनियों में कर्फ्यू की पालना को लेकर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.