राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोटा: शहर की सड़कों पर दौड़ता नजर आया 5 फीट लंबा मगरमच्छ, वीडियो हुआ वायरल - कोटा में मगरमच्छ का वीडियो

शहर के बजरंग नगर इलाके के नजदीक से गुजर रही नहर से एक मगरमच्छ बाहर निकल कर आया और सड़क पर चहलकदमी करने लगा. इस समय पास से गुजर रहा एक कार सवार पहले तो सकपका गया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत दिखाते हुए इसका एक वीडियो बना लिया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

crocodile in Kota city, crocodile video viral
शहर की सड़कों पर दौड़ता नजर आया 5 फीट लंबा मगरमच्छ

By

Published : Jun 20, 2021, 7:57 AM IST

कोटा.शहर में यूं तो आमतौर पर चंबल नदी के अलावा नालों और नहरों में मगरमच्छ दिख जाते हैं, लेकिन शहर की सड़कों पर भी अब मगरमच्छ आने लगे हैं. ऐसा ही नजारा एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, जो कि कोटा शहर के बजरंग नगर इलाके का है. जहां पर चंबल नदी की दाईं मुख्य नहर से ही मगरमच्छ बाहर निकल कर आया और वह शहर की सड़कों पर चहलकदमी करने लगा. इस समय पास से गुजर रहा एक कार सवार पहले तो सकपका गया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत दिखाते हुए इसका एक वीडियो बना लिया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शहर की सड़कों पर दौड़ता नजर आया 5 फीट लंबा मगरमच्छ

पढ़ें-Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO

इस वीडियो में मगरमच्छ करीब 5 फीट लंबा है. मगरमच्छ नहर के पास वाली सड़क पर घूमता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि इस सड़क पर काफी तेज गति से वाहन निकलते हैं. ऐसे में हो सकता है किसी वाहन को यह नजर नहीं आया और इसको कुचल कर जा सकता था, लेकिन मगरमच्छ सड़क के बीचों बीच कुछ देर बैठा रहा और बाद में चला गया. यहां से बाइक सवार लोग भी काफी गुजर रहे थे. यह वीडियो करीब 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है.

पैदल राहगीर पर कर सकता था हमला

वैसे तो मगरमच्छ गाड़ी की लाइट और आवाज के चलते डर गया था, लेकिन इस दौरान कोई पैदल राहगीर यहां से गुजर रहा हो तो, मगरमच्छ उस पर हमला भी कर सकता था. क्योंकि बीते 2 महीने से ज्यादा समय से नहर में पानी का प्रभाव कम किया हुआ है. ऐसे में वह ज्यादातर गंदा और कीचड़ का ही पानी है. जिसके चलते यह मगरमच्छ खाने की तलाश में ही नहर से बाहर निकल रहे हैं.

कोटा शहर की नहरों में हैं सैकड़ों मगरमच्छ

कोटा शहर की नहरों और नालों में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ आसपास की कॉलोनियों में बारिश के सीजन में निकल कर बाहर आ जाते हैं. इससे बजरंग नगर इलाके में तो नहर से कई बार मगरमच्छ आ गए हैं. इसी तरह से बोरखेड़ा, रायपुरा, थेगड़ा, कंसुआ, डीसीएम, हनुमंत खेड़ा, कुन्हाड़ी, सकतपुरा, कालातलाब, भदाना, नया नोहरा व बोरखंडी में कई बार सामने आते हैं. इसी तरह से चंबल नदी की इसी दाईं मुख्य नहर से थेगड़ा की कहार बस्ती में बेटा दोनों आधी रात को एक मगरमच्छ आने की सूचना मिली थी. वहीं दूसरे दिन इसी इलाके में एक मगरमच्छ मृत अवस्था में मिला था, जिस पर चोटों के निशान भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details