जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा करने के मामले में 16 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने 16 साल से फरार आरोपी अहमदाबाद गुजरात निवासी शिव शंकर शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से स्थाई वारंटियो और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान एसीपी सदर नवाब खान को विशेष दिशा निर्देश दिए गए. सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बाधा करने के मामले में पिछले 16 साल से वांछित चल रहे स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी वर्ष 1994 के दर्ज प्रकरण में वर्ष 2004 से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार