राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजकार्य में बाधा करने के मामले में 16 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - जयपुर में अपराधी गिरफ्तार

जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा करने के मामले में 16 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अहमदाबाद गुजरात निवासी शिव शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया है.

Jaipur latest hindi news, criminal in jaipur
जयपुर पुलिस ने फरार अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 4:55 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा करने के मामले में 16 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने 16 साल से फरार आरोपी अहमदाबाद गुजरात निवासी शिव शंकर शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जयपुर पुलिस ने फरार अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से स्थाई वारंटियो और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान एसीपी सदर नवाब खान को विशेष दिशा निर्देश दिए गए. सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बाधा करने के मामले में पिछले 16 साल से वांछित चल रहे स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी वर्ष 1994 के दर्ज प्रकरण में वर्ष 2004 से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. चोरी के मामले में पुलिस ने मुहाना निवासी राहुल मेघवंशी और ताराचंद कटारिया को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में एसीपी नेमीचंद खारिया और प्रताप नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का वाहन बरामद किया गया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दुब्बेराम, कमलेश कुमार, सत्येंद्र, शंकर लाल और बजरंग लाल की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details