झालावाड़. 23 मई को लोकतंत्र के महापर्व चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण घड़ी यानी कि मतगणना का दिन रहेगा. जिसमें ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी. ऐसे में झालावाड़-बारां लोकसभा सीट की मतगणना झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. मतगणना के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर के रूप में तपन क्रांति रूद्र व जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी मौजूद रहेंगे.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 12-12 टेबल, मतगणना स्थल पर प्रशासन की तरफ इस प्रकार से की गई है व्यवस्थाएं.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. ऐसे में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 12-12 टेबल काउंटिंग हॉल में लगाई गई है. प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. वहीं गणना हॉल को दो भागों में बांटा गया है. एक हिस्से में गणना करने वाले कर्मचारी बैठेंगे वहीं दूसरे भाग में उम्मीदवार के एजेंट बैठेंगे. दोनों के मध्य सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की जाली लगाई गई है. प्रत्येक राउंड की गणना के उपरांत उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या को बोर्ड पर लिखा जाएगा. कौन उम्मीदवार कितने वोटों से आगे चल रहा है इसकी घोषणा भी समय-समय पर की जाएगी.