कोटा. नगर निगम दक्षिण के वार्ड 60 के भाजपा पार्षद ने सड़कों में हो रहे गड्ढों को भरने का जिम्मा उठाया. उखड़ी सड़के और गहरे गड्ढों से लोगों को चलने में परेशानियां आ रही थी. इसको देखते हुए उन्होंने यह जिम्मा उठाया है. हालांकि नगर निगम की ओर से बजट दिया जाना है, लेकिन उसमें देरी होने से यह कार्य किया जा रहा है.
नगर निगम दक्षिण का वार्ड 60 में टूटी सड़क और बड़े बड़े गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण वार्ड नं 60 के पार्षद सुरेन्द्र राठौर ने खुद ही इन गड्ढों को भरने का जिम्मा उठाया है. उन्होंने आज अपने साथियों के साथ वार्ड के आदर्श नगर से इसकी शुरुआत की.
यह भी पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर में 13.28 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने टूटे हुए मकानों के मलबा को बोरियो में भरकर वाहन में रखकर जहां भी रोड पर गड्ढे थे, उन्हें भरने का काम प्राम्भ किया है. पार्षद सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि सड़के टूटने से लोग काफी परेशान है. माननीय मंत्री जी ने भी वार्ड में 1 करोड़ के विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया है, जो वो जरूर करवाएंगे पर उसमे समय लगेगा, जब तक लोगों को राहत दिलाने के लिए सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू किया गया है. इस दौरान वार्ड प्रतिनिधि लोकेश मेघवाल , अनिल संगत, हनीफ अजमेरी, प्रभु गुजर, घासी लाल, रणजीत उपस्थित रहे.