राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजसमंद: जिले में कोरोना का प्रकोप जारी, 5 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - 5 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

राजसमंद में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में 5 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 98 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं, कुल कोरोना का आंकड़ा 497 के पार पहुंच गया है.

rajasamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
जिले में कोरोना का प्रकोप जारी, 5 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Jul 25, 2020, 1:08 AM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस के ग्राफ में तेज गति से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को मिली कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से आमेट ब्लॉक से दो और खमनोर भीम व राजसमंद से एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं शुक्रवार को जिले में 13 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव आए हैं. जिले में अब तक 18 हजार 995 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 497 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 16525 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं.

पढ़ें:Twitter पर मिला Gehlot को युवाओं का समर्थन, Trend हुआ 'युवा साथ है गहलोत जी थैंक्यू'

इसी के साथ 1573 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अब तक 378 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. जिन्हें छुट्टी भी दे दी गई है और जिले में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस 98 हैं. जिला प्रशासन की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना करवाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:राज्यपाल मिश्र CM गहलोत से आहत, पत्र लिखकर पूछा- क्या आपका गृह मंत्रालय रक्षा भी नहीं कर सकता

वाहन चलाने वाले चालको पर बिना मास्क लगाए हुए लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर लोगों का चालान काटा जा रहा हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयो जरूर करें. जिससे कोरोना जैसी महामारी से निजात पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details