डूंगरपुर.प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री आंजना ने जिला कलेक्ट्री के ईडीपी सभागार में सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय किसानों की कर्जमाफी में हुए भारी घोटाले पर नाराजगी जताते हुए, मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और डूंगरपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी सहित विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में तत्कालीन भाजपा सरकार के समय डूंगरपुर जिले में किसानों की कर्ज माफी में हुई गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. डूंगरपुर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अनिमेष पुरोहित ने बताया कि कर्ज माफी में गड़बड़ी की शिकायत आने पर 126 में से 70 लेम्प्स की जांच करवाई जा चुकी है.