अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोटड़ा में 6 हजार 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 2.55 करोड़ की लागत से स्वामी विवेकानंद पार्क निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. पार्क की भूमि को समतलीकरण के पश्चात चार दीवारी का निर्माण कार्य कर लिया गया है. साथ ही ड्राइंग के मुताबिक निर्माण जारी है. जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुराहित एवं नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-फोन टैपिंग पर बोले मंत्री शांति धारीवाल, कहा- राजस्थान सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची गई है
कोटडा स्थित अजमेर विकास प्राधिकरण की ओसीफ (वुडलैण्ड) में स्वामी विवेकानन्द पार्क बनाया जा रहा है. पार्क में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं एवं दर्शन की कल्पनाओं को साकार किया जाएगा. कोटड़ा क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होने एवं शांत वातावरण होने की वजह से यहां आने वाले लोगों को ध्यान एवं योग करने में मदद मिलेगी. स्थानीय लोगों के साथ पयर्टक स्वामी जी की शिक्षाओं एवं दर्शन को समझ सकेंगे.