श्रीगंगानगर. जिले में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. महिला अपराधों पर रोक लगाने और महिलाओं को न्याय दिलाने का दंभ भरने वाली खाकी पर इस बार जो आरोप लगा है, वह काफी शर्मसार करने वाला है. मामला जिले के केसरीसिंहपुर थाना का है, जहां एक महिला ने थाना के सिपाही से तंग आकर अपनी जान दे दी.
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि कांस्टेबल मनीराम के संबंध में 28 मई को एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ था. वीडियो में महिला ने थाना के सिपाही मनीराम पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग (Rape and Blackmailing) का आरोप लगाते हुए एफ नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इस घटना के संबंध में थाना केसरीसिंहपुर में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. प्रकरण दर्ज होने के उपरान्त तथा सोशल मीडिया पर मृतका का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. वहीं, वीडियो जारी होने के बाद मृतका की लाश एफ नहर से बरामद की गई. सिपाही द्वारा महिला उत्पीड़न को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल ड्राइवर मनीराम को 28 मई को निलंबित कर प्राथमिक जांच सीओ श्रीकरणपुर सुरेन्द्र सिंह जिला श्रीगंगानगर को सपुर्द की गई.
यह भी पढ़ें-सिरोही एसपी पर निलंबित कांस्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सीओ श्रीकरणपुर सुरेन्द्र सिंह की जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर मंगलवार को आरोपी कांस्टेबल मनीराम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सिपाही मनीराम का कृत्य घोर दुराचरण और अनुशासनहीनता का होने के कारण बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने सिपाही मनीराम को राज्य सेवा से बर्खास्त (dissmissed from service) कर दिया गया है.