राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर में कांग्रेस का 'विशाल जनसमर्थन समारोह'....प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में जनसभा

जयपुर शहर की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खडेलवाल के समर्थन में विशाल जनसमर्थन समारोह का आयोजन मानसरोवर स्थित निजी मैरिज गार्डन में किया गया. कार्यक्रम में ज्योति खडेलवाल सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय मौजूद रहे.

जयपुर में कांग्रेस का 'विशाल जनसमर्थन समारोह'

By

Published : May 1, 2019, 3:57 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 6 मई को प्रदेश के 12 जिलों में मतदान होने है. मतदान से पहले प्रचार प्रसार जोरों पर है. ऐसे में जयपुर शहर की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खडेलवाल के समर्थन में विशाल जनसमर्थन समारोह का आयोजन मानसरोवर स्थित निजी मैरिज गार्डन में किया गया. जयपुर शहर महापौर विष्णु लाटा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्योति खडेलवाल सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहें.

सीएम अशोक गहलोत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जनता का एक एक वोट बहुत कीमती है. काम करने में कांग्रेस सरकार ने कमी नहीं रखी है. अभी भी जयपुर की जनता जातियों के हिसाब से वोट करती आयी है, देश में आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है की देश का लोकतंत्र और संविधान खतरा में है. वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा की वे केवल जाति धर्म के नाम पर वोट बटोरते आये है और अब बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया से युवाओं को गुमराह किया जा रहा है.

जयपुर में कांग्रेस का 'विशाल जनसमर्थन समारोह'
वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंच से संबोधित करते हुए वोट की अपील की. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी जब अपनी नहीं हो सकती तो वे जनता की कैसे होगी. बीजेपी धर्म और जातिवाद की बात करती है. लेकिन, हमें उसे ही वोट देना है जो काम करता है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खडेलवाल ने कहा की 6 मई को जयपुर के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है. खडेलवाल ने मंच से लोगों से वोट की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details