राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

शत्रुघ्न सिन्हा का मामला अनुशासन समिति के पास: कांग्रेस - congress

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी बीकानेर आए. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला

राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी

By

Published : Apr 23, 2019, 2:17 AM IST

बीकानेर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि कि देश में स्वायत्तशासी संस्थाओं का भाजपा सरकार दुरुपयोग करने में लगी हुई है.

वहीं संदीप चौधरी ने कहा कि सेना का भी राजनीतिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान बिहार के पटना साहिब से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी चौधरी ने अपनी राय रखी. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ में सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के प्रचार के मामले में कहा कि, मैं मानता हूं कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिहाज से गलत है.कांग्रेस की अनुशासन समिति इस मामले को देख रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी बीकानेर आए

हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस को गुंडा तत्व का कब्जा बताइए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है. प्रियंका स्वार्थ के चलते पार्टी छोड़ कर गई है, क्योंकि उनको मुम्बई से लोकसभा का टिकट नहीं मिला जो कि वो मांग रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details