बिजयनगर (अजमेर).विधायक राकेश पारिक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकरविरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत पीपली चौराहे बिजयनगर के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस बीच प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
अजमेर : पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बिजयनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन
बिजयनगर में विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते यह प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.
बिजयनगर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें-जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine
विधायक राकेश पारीक ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. इसलिए कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि फ्री वैक्सीनेशन को लेकर भी कांग्रेस कमेटी ने पूरे राजस्थान में कलेक्टर को ज्ञापन दिए थे, जिसके बाद पूरे हिंदुस्तान में वैक्सीन फ्री की गई.