राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस के डोर-टू-डोर जनसंपर्क में दिखे कई रंग...पायलट ने किया गहलोत का इंतजार तो बच्ची ने खिलाई सीएम को मिठाई

कांग्रेस ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के लिए सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया.

कांग्रेस का डोर-टू-डोर संपर्क

By

Published : Apr 19, 2019, 2:38 PM IST

जयपुर. कांग्रेस ने आज सड़कों पर निकलकर गली-गली, घर-घर, दुकान- दुकान जाकर जनसंपर्क. डोर-टू-डोर कैंपेन में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई नेता और मंत्री शामिल थे. इस दौरान देखने को कई अलग-अलग रंग भी मिले. जहां सीएम गहलोत का आधे घंटे तक इंतजार करते दिखे सचिन पायलट तो जनसंपर्क वाली जगह पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल की जगह केवल अर्चना शर्मा की प्रचार सामग्री दिखाई दी. साथ ही बच्चों के हाथ से सीएम गहलोत के मिठाई खाने की तस्वीर के साथ-साथ लोगों के छतों पर खड़े होने पर गहलोत ने उनका अभिवादन किया.

कांग्रेस के डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान कई रंग

पायलट करते रहे गहलोत का इंतजार
दरअसल, राजधानी जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा के कृष्णा मार्ग पर शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जनसंपर्क किया. इसमें जयपुर शहर के तमाम नेता और विधायक तो मौजूद थे. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी जनसंपर्क करने पहुंचे. लेकिन इस जनसंपर्क के दौरान कुछ तस्वीरें भी ऐसी दिखाई दी जो अपने आप में ही काफी रोचक थी. करीब 9:00 बजे यह जनसंपर्क कार्यक्रम होना था. लेकिन कार्यक्रम तय समय से देरी पर शुरू हुआ. सचिन पायलट कार्यक्रम में करीब 9:30 पहुंच गए. लेकिन इस दौरान वह करीब आधे घंटे तक अशोक गहलोत का इंतजार करते रहे और अशोक गहलोत के आने के बाद ही जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू हुआ.

प्रत्याशी की कहीं नहीं दिखी फोटो
वहीं इस कार्यक्रम में एक नजारा और हर किसी की नजरों में था और वो था कि कार्यक्रम जिस गली में होना था. उस गली में लोकसभा के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल कि कोई प्रचार सामग्री नहीं लगी थी. पूरी गली केवल राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष और मालवीय नगर विधानसभा से चुनाव लड़ी अर्चना शर्मा की प्रचार सामग्री से अटा था. ऐसे में कांग्रेसी आपस में इस बात को लेकर चटकारे भी लगाते दिखे.

बच्ची ने खिलाई सीएम को मिठाई
वहीं आज हुए जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बच्ची ने मिठाई भी खिलाई. तो कई लोग गहलोत और पायलट के साथ सेल्फी भी खिंचाते दिखाई दिए. इस दौरान गहलोत एक दुकान पर भी पहुंचे और मकान की छतों पर खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details