राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशी रविवार तक सौंप सकेंगे अपनी रिपोर्ट, एआईसीसी को पहुंचाएंगे अविनाश पांडे - जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा हार के मंथन में जुटी है. इसी कवायद में प्रत्याशियों को रविवार 23 जून तक हार के कारणों की रिपोर्ट भेजनी है. इस रिपोर्ट को एआईसीसी तक प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे पहुंचाएंगे.

लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशी रविवार तक सौंप सकेंगे अपनी रिपोर्ट

By

Published : Jun 22, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 की 25 सीटों पर मिली हार के कारणों की की वजह तलाशने के लिए दिल्ली तलब किए गए. कांग्रेस प्रत्याशियों से लिए गए 2 दिन तक 121 मौखिक फीडबैक इन सभी प्रत्याशियों से 23 जून यानी रविवार तक लिखित में रिपोर्ट मंगवाई गई है.

दरअसल, 2 दिन तक चले फीडबैक कार्यक्रम में 25 में से 15 लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी दिल्ली अविनाश पांडे को फीडबैक देने पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि 3 प्रत्याशियों ने पहले मिल कर अपनी रिपोर्ट दे दी थी. लेकिन, सात प्रत्याशी ऐसे फिर भी बच गए जो व्यस्तता के चलते दिल्ली जाने में अक्षम थे. ऐसे में प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने तमाम 25 के 25 प्रत्याशियों से लिखित में हार के कारणों की रिपोर्ट दिल्ली तलब की है.

लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशी रविवार तक सौंप सकेंगे अपनी रिपोर्ट

यह रिपोर्ट पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों के पास रविवार अंतिम दिन होगा. इसी रिपोर्ट को प्रदेश प्रभारी महासचिव एआईसीसी को सुपुर्द करेंगे. कहा जा रहा है कि हार के कारणों की रिपोर्ट आईसीसी ने भी अपने स्तर पर तैयार की है. अब हारे हुए प्रत्याशियों की रिपोर्ट को उसके साथ मिलान कर असली कारण खोजे जाएंगे और जिस तरीके से प्रत्याशियों ने हार के कारण अपनी ही पार्टी के नेताओं को बताया है.

अगर दोनों रिपोर्ट की मिलान में एक ही बात आती है तो फिर ऐसे नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं जयपुर लोकसभा के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने भी खुद को मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है और जानकारों की मानें तो इस रिपोर्ट में उन्होंने जयपुर के बड़े नेताओं का सहयोग नहीं मिलने की बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details