कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों पर पंचायती राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच आम चुनाव-2020 के प्रथम चरण के तहत सुबह से ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई. भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 9 बजे से पंच एवं सरपंच पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके बाद दोपहर को भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के साथ कामां पंचायत समिति क्षेत्र की अति संवेदनशील मौजूदा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां सबसे पहले ग्राम पंचायत कनवाड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें-अजमेर: पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने भरे नामांकन