जालोर. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले व कोविड सेंटर में साफ सफाई सहित अन्य प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने जिले के कोविड केयर सेंटर लेटा व आहोर खंड का भ्रमण कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कोविड केयर सेंटर लेटा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर में चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए संबधित चिकित्सा कार्मिकों को कोरोना संक्रमित व्यक्ति की नियमित स्वास्थ्य जांच, उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ें-राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक...अब चाकसू में पुलिस टीम पर किया हमला
भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर, स्वास्थ्य केंद्र निम्बला, भाद्राजून, काम्बा आदि स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्रों पर भवन की स्थिति, मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए टेमीफाॅस, एमएलओ विलयन की उपलब्ध्ता, स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक जांचे, दवाईयां व आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाने व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जल भराव स्थानों पर एंटी लार्वा गतिविधि, फाॅगिंग एवं अन्य गतिविधिया आयोजित करने के निर्देश दिए.