करौली.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरूवार को सीएचसी कैलादेवी का औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान लेबर रूम के अव्यवस्थित पाए जाने एवं बायोमेडिकल वेस्ट के उचित संधारण की कमी पाई जाने पर नाराजगी जताते हुए कमियों में सुधार के निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समयानुरूप पहुंच की सुनिश्चिता के लिए सीएचसी कैलादेवी का निरीक्षण किया गया. यहां लेबर रूम के अव्यवस्थित पाए जाने एवं बायोमेडिकल वेस्ट के उचित संधारण की कमी पाई जाने पर नाराजगी जताते हुए कमियों में सुधार के निर्देश प्रदान किए.