लूणी (जोधपुर).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय लीला विशिष्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने चोखा गांव में नेत्रहीन विकास संस्थान का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नेत्रहीन विकास संस्था के नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के साथ हमेशा रहेगी.
बता दें कि सीएम ने राजस्थान में तीन जगह भूमि देने को लेकर जगह आवंटित किया है. जोधपुर, सरताज और फलौदी में नेत्रहीन बच्चों को रहने और खाने-पीने के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी और नेत्रहीन बच्चों के लिए खेल मैदान भी बनवाए जाएंगे.