डूंगरपुर.विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम में धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर लोगों को जागरुक बनाने पर बल दिया.
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने तम्बाकू सेवन के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी. एसपी सुधीर जोशी ने तम्बाकू निषेध कानून के तहत की गई कार्रवाई के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य कार्मिकों ने भी तम्बाकू की रोकथाम को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तम्बाकू सेवन से फेफड़े खराब होने तथा कैंसर जैसे गंभीर रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.