चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से लगातार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई में अवैध बजरी परिवहन करते चार डम्पर पकड़े हैं. वहीं चार चालक को डिटेन किया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्यवाही जारी है. इसी अभियान के दौरान बुधवार सुबह जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार मय टीम व सदर थाना से हैड कांस्टेबल विष्णु कुमार ने रिठोला के पास हाईवे रोड पर अवैध रूप से बजरी से भरे हुए व परिवहन करते हुए चार डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनो में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसकी इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी. उक्त डम्पर को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े करवाये.