राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 20 लाख रुपए के डोडा चूरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की निकुंभ थाना पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थ के टैंकर में तस्करी कर ले जाए जा रहा 6 क्विंटल 42 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Chittorgarh news, police arrested accused, doda post
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 20 लाख रुपए के डोडा चूरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2021, 5:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थ के टैंकर में तस्करी कर ले जाए जा रहा 6 क्विंटल 42 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डोडा चूरा का अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है. इस मामले में अनुसंधान जारी है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार को थानाधिकारी निकुंभ मय जाब्ते के साथ मंगलवाड़-निंबाहेड़ा स्टेट हाईवे पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मालनखेड़ी गांव के पास एक टैंकर को रुकवाया. इस पर भारत पैट्रोलियम लिखा था. पुलिस की नाकाबंदी को देख कर चालक ने टैंकर को घुमा कर भागने का प्रयास किया. पुलिस जाब्ते ने इसे रुकवाया और चालक से भागने का कारण पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.

यह भी पढ़ें-जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

इस पर पुलिस ने टैंकर को खोल कर देखा तो इसके भीतर डोडा चूरा से भरा हुवा था. पुलिस ने इस टैंकर से 6 क्विंटल और 42 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. टैंकर में 28 कट्टों में डोडा चूरा भर कर तस्करी किया जा रहा था. पुलिस ने मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र के बबराना निवासी करण कुमार पुत्र चंपा लाल गाडरी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में निकुम्भ थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर के जिम्मे किया गया है. पुलिस आरोपी से उसके सहयोगियों एवं अवैध डोडा चूरा आपूर्तिकर्ता एवं खरीदारों के संबंध में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details