चित्तौड़गढ़.सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी से भेंट की. इस दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए राजमार्गों से सबन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. सांसद जोशी ने इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से केन्द्रीय सड़क निधि के तहत स्वीकृत की गई सड़कों, प्रतापगढ़ के लिए बाईपास की स्वीकृति और भटेवर मावली नाथद्वारा चारभूजा नेशनल हाईवे की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया.
साथ ही संसदीय क्षेत्र के लिए केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए केन्द्रीय सड़क निधि से विकसीत हो सकने योग्य मार्ग (एमडीआर) रावतभाटा से कोटा मार्ग जिला चित्तौड़गढ़ बोर्डर तक लम्बाई 11 किलोमीटर, सुरजपुरा से कपासन वाया धमाणा जिला चित्तौडगढ़ लम्बाई 12 किलोमीटर, प्रतापगढ़-थड़ा-नीमच रोड़ जिला प्रतापगढ़ कुल लम्बाई 10.4 किलोमीटर मार्गों को भी केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से विकसित किए जाने का आग्रह किया.