जयपुर. कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना ने अधिसूचित फसल बीमा कंपनियों को हर समय टोल फ्री नम्बर चालू रखते हुए किसानों की शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मीना शुक्रवार को पंत कृषि भवन में बीमा कंपनियों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे. प्रमुख शासन सचिव मीना ने कहा कि राज्य में इस समय मौसम में भारी परिवर्तन हो रहा है. बरसात, ओलावृष्टि एवं अंधड़ से किसानों की खड़ी एवं कटी हुई फसलों में नुकसान हो रहा है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचालन मार्गदर्शिका के अनुसार 72 घंटे में बीमित फसल के किसान को नुकसान की सूचना बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर आवश्यक रूप से दर्ज करानी होती है. इसके लिए बीमा कंपनियां टोल फ्री नम्बर हर हालत में चालू रखें एवं जिन कृषकों की शिकायतें टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त ना हो उन्हें ऑफ लाइन मोड में आवश्यक रूप से प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभावित किसान शिकायत दर्ज कराने से वंचित न रहे और योजना के प्रावधानों के अनुसार उन्हें बीमा लाभ अवश्य दिलाएं.