चितौड़गढ़. कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) जैसे-जैसे उतार पर आ रही है, उसी प्रकार जन जीवन भी धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है. रोडवेज के बाद मेवाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि रेलवे (Railway) भी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण गाड़ियों को फिर से पटरी पर लाने जा रही है. चेतक और इंटरसिटी एक्सप्रेस (Chetak and Intercity Express) को फिर से चलाने की तैयारी की जा रही है.
चेतक और जयपुर भोपाल एक्सप्रेस 18 जून से पटरी पर होंगी. वहीं, उदयपुर जयपुर इंटरसिटी भी 19 जून से प्रतिदिन संचालित होगी. यह सभी ट्रेनें आरक्षित होंगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच यात्री भार कम होने के चलते अजमेर रेलवे मंडल कि कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया और कइयों के फेरे कम कर दिए थे. अब हालात फिर से सुधर रहे हैं.
ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को फिर से संचालित करने का निर्णय किया. इसके अंतर्गत चेतक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर-सराय रोहिल्ला दिल्ली 18 जून से शुरू हो रही है और गाड़ी संख्या 02993 सराय रोहिल्ला दिल्ली-उदयपुर 19 जून से पटरी पर लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Modified Lockdown: छूट का दायरा और बढ़ा, जानिए नई गाइडलाइन
रेलवे सूत्रों के अनुसार सप्ताह में 3 दिन संचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस जयपुर-उदयपुर-जयपुर 19 जून से अब प्रतिदिन संचालित होगी. वहीं गाड़ी संख्या 09711 जयपुर से भोपाल एक्सप्रेस 18 जून से शुरू होगी. इसी प्रकार 09712 भोपाल जयपुर का संचालन 19 जून से शुरू होगा. बता दें कि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और राजसमंद के लोगों के लिए दिल्ली आवाजाही के लिए चेतक सबसे महत्वपूर्ण साधन है. वहीं जयपुर के लिए इंटरसिटी प्रतिदिन होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी.