चित्तौड़गढ़.शहर में रहने वाली एक शिक्षिका को पिज्जा के लिए ऑर्डर करना उस समय भारी पड़ गया, जब ठगों ने उसे 30 हजार की चपत लगा दी. पिज्जा आर्डर के बहाने ठगों ने शिक्षिका से अलग-अलग लिंक के जरिये 20 हजार और 10 हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए. ठगी की बात सामने आते ही शिक्षिका ने तत्काल खाते से लेन-देन बन्द करवाया और पुलिस थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दी है.
जानकारी के अनुसार शहर के खटीक मोहल्ला निवासी शिक्षिका शीला पुत्री राजेंद्र प्रसाद खटीक ने शुक्रवार अपरान्ह पिज्जा आर्डर करने के लिए कम्पनी के निशुल्क नम्बर पर फोन लगाया. सामने से फोन व्यस्त आया तो शीला ने फोन काट दिया. उसके बाद ठगों ने आगे से शीला को फोन किया. उसके बाद ऑनलाइन खरीदारी के लिए दो मोबाइल नंबर से अलग-अलग लिंक भेजा गया. लिंक द्वारा ऑटोमेटिक कॉल नाम का एप्प डाउनलोड कर कर पिज्जा ऑर्डर करने के लिए कहा गया. उस ऐप पर ऑर्डर के लिए एटीएम कार्ड नंबर डालने को कहा गया.