राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़: शिक्षिका ने पिज्जा का किया ऑर्डर, ठगों ने लगा दी 30 हजार रुपए की चपत - शिक्षिका से ठगी

चित्तौड़गढ़ शहर में रहने वाली एक शिक्षिका को पिज्जा के लिए ऑर्डर करना उस समय भारी पड़ गया, जब ठगों ने उसे 30 हजार की चपत लगा दी. इसके बाद पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है.

 Chittorgarh news, Cheating case
शिक्षिका ने पिज्जा का किया ऑर्डर

By

Published : Apr 2, 2021, 10:55 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर में रहने वाली एक शिक्षिका को पिज्जा के लिए ऑर्डर करना उस समय भारी पड़ गया, जब ठगों ने उसे 30 हजार की चपत लगा दी. पिज्जा आर्डर के बहाने ठगों ने शिक्षिका से अलग-अलग लिंक के जरिये 20 हजार और 10 हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए. ठगी की बात सामने आते ही शिक्षिका ने तत्काल खाते से लेन-देन बन्द करवाया और पुलिस थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दी है.

जानकारी के अनुसार शहर के खटीक मोहल्ला निवासी शिक्षिका शीला पुत्री राजेंद्र प्रसाद खटीक ने शुक्रवार अपरान्ह पिज्जा आर्डर करने के लिए कम्पनी के निशुल्क नम्बर पर फोन लगाया. सामने से फोन व्यस्त आया तो शीला ने फोन काट दिया. उसके बाद ठगों ने आगे से शीला को फोन किया. उसके बाद ऑनलाइन खरीदारी के लिए दो मोबाइल नंबर से अलग-अलग लिंक भेजा गया. लिंक द्वारा ऑटोमेटिक कॉल नाम का एप्प डाउनलोड कर कर पिज्जा ऑर्डर करने के लिए कहा गया. उस ऐप पर ऑर्डर के लिए एटीएम कार्ड नंबर डालने को कहा गया.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Corona को लेकर चताई चिंता, कहा- पहले से खतरनाक, हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना जरूरी

कार्ड नंबर डालते ही बैंक खाते से पहले 19 हजार 999 और दूसरी बार मे 9 हजार 999 की राशि कट गई. ऐसे में ठग ने ऑनलाइन इसके खाते से करीब 30 हजार रुपए निकाल लिए. बैंक खाते से रुपए के कटने का जब शीला के पास मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत अपना एटीएम कार्ड नंबर ब्लॉक किया. इस नंबर से कॉल आया वह नंबर भी फोन में शो नहीं हो रहा था. दोनों लिंक द्वारा ऑटोमेटिक कॉल नाम का एक ऐप डाउनलोड करवाया गया. शिक्षिका शीला खटीक तत्काल कोतवाली थाने पहुंची और अपने साथ हुई ठगी की सूचना पुलिस को दी. बाद में शिक्षिका ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में लिखवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details