राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जालोर: घाणा के ग्रामीणों की चौपाल, गांव के मुद्दों और चुनाव को लेकर की चर्चा - सरपंच पद

जालोर जिले की ग्राम पंचायत घाणा के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बरवां गांव की मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर ग्राम पंचायत घाणा के सरपंच पद के लिए एक घोषणा पत्र तैयार किया गया.

जालोर की खबर, Chaupal organized
ग्राम पंचायत घाणा के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से किया गया चौपाल का आयोजन

By

Published : Jan 4, 2020, 6:08 AM IST

आहोर (जालोर).क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाणा के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बरवां गांव की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गई.

ग्राम पंचायत घाणा के स्थानीय ग्रामीणों की ओर से किया गया चौपाल का आयोजन

वहीं, ग्राम पंचायत घाणा की ओर से सरपंच पद के लिए एक घोषणा पत्र तैयार किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जो भी उम्मीदवार घोषणाओं के मुताबिक बरवां गांव के मुद्दों पर कार्य करने का वादा करेगा, वो सरपंच पद के लिए योग्य उम्मीदवार होगा.

बता दें कि ग्रामीण भगवानसिंह गोयल समाजसेवी, जीवाराम और तिलोक कलबी सहित कई ग्रामीणों ने चौपाल के दौरान घोषणा पत्र के मुताबिक निम्न शर्तें रखी. जिसमें बरवां गांव में लंबे समय से चल रही पानी की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं प्रत्येक घर में नल कनेक्शन लगाए जाने की बात कही गई.

पढ़ें:स्पेशलः 300 गांव में टिड्डी दल का तांडव, लाखों हेक्टेयर फसल तबाह लेकिन प्रशासन नाकाम

इसके अलावा बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने, जर्जर अवस्था में पड़े पटवार भवन के लिए भूमि आवंटित करने, श्मशान भूमि आवंटित करने और गांव के तालाब का सौन्दर्यीकरण जैसे कई बिंदुओं व समस्याओं और आवश्यकताओं पर चौपाल में चर्चा की गई और घोषणा पत्र तैयार किया गया. इस मौके पर गांव के सभी ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details