सांगोद (कोटा).बपावर थाने के अधीन क्षेत्र के चतरपुरा गांव के ग्रामीणों को अब बरसों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी. सांगोद से बपावर तक का अतिरिक्त चक्कर काटकर थाने पहुंचने वाले ग्रामीणों के पुलिस संबंधित कार्य अब सांगोद थाने में ही हो सकेंगे. विधायक भरत सिंह की अनुशंसा के बाद क्षेत्र के चतरपुरा गांव को बपावर से हटाकर सांगोद थाने के अधीन किया गया है.
इससे ना केवल ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी, बल्कि बपावर पुलिस को भी चतरपुरा गांव तक आने-जाने में होने वाली समस्या से राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि सांगोद से जोलपा रोड पर स्थित चतरपुरा गांव बरसों से बपावर पुलिस थाने के अधीन था. ऐसे में पुलिस संबंधित कोई भी काम होने पर ग्रामीणों को पहले सांगोद और फिर बपावर पहुंचना पड़ता था.