जयपुर. राजधानी के संजय सर्किल थाना इलाके में डाक सहायक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नौकरी प्राप्त करने वाले युवक के खिलाफ डाक विभाग की तरफ से फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठाकर नौकरी प्राप्त करने का मामला दर्ज करवाया गया है. भारतीय डाक विभाग कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मंडल की तरफ से दर्ज कराई गई. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि डाक सहायक के पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा में लक्ष्मणगढ़ के अभ्यर्थी रविंद्र कुमार व्यास ने फर्जीवाड़ा करते हुए अपने स्थान पर किसी फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाया. फर्जी अभ्यर्थी की सहायता से परीक्षा में उत्तीर्ण होकर रविंद्र कुमार व्यास ने डाक सहायक की नौकरी प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें-रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज, मिलावट की शिकायत
इस दौरान डाक विभाग को परीक्षा में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत पर जब डाक विभाग द्वारा जांच की गई तो यह पाया गया कि डाटा एंट्री और टाइप टेस्ट में रविंद्र कुमार व्यास ने उपस्थित नहीं होकर अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा में उपस्थित करवाया. परीक्षा शीट पर किए गए हस्ताक्षर और रविंद्र कुमार व्यास के हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई, जिसकी चंडीगढ़ सीएफएसएल से जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट में यह तथ्य प्रमाणित पाए गए कि दोनों हस्ताक्षर पूरी तरह से भिन्न है और हैंडराइटिंग भी पूरी तरह से अलग है. इस प्रकार से परीक्षा में रविंद्र कुमार व्यास द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब डाक विभाग की तरफ से संजय सर्किल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सिरफिरा कर रहा परेशान
राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके में एक सिरफिरे द्वारा इंटरनेशनल कॉलिंग के जरिए एक व्यक्ति को फोन कर अश्लील बात करने और धमकी देने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में सेक्टर 4 निवासी अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ महीनों से उनके मोबाइल पर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय नंबर से अश्लील और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. लगातार आ रहे कॉल के चलते परेशान होने पर अमित कुमार द्वारा जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.