जयपुर.बैंक लोन की रकम चुकाने के बाद भी गिरवी रखा सोना वापस नहीं लौटाने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित का आरोप है कि सोना गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. बदले में आधा किलो से भी ज्यादा सोने के जेवर बैंक के पास गिरवी रखे गए थे. अब लोन पूरा होने के बाद भी बैंक सोने के जेवर वापस नहीं दे रहा है, उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसबीआई बैंक की एक शाखा में सोने के जेवर गिरवी रखने के बाद वापस नहीं लौटाने का मामला दर्ज हुआ है. झोटवाड़ा निवासी रविंद्र मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने दर्ज नहीं किया, जिसके बाद कोर्ट की मदद से इस्तगासा करवा कर मामला दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें-कब होगी राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियां, इंतजार में कार्यकर्ता
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक सोने के गिरवी रखे गए जेवरों का वजन आधा किलो से ज्यादा है. करीब 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे गए थे. पुलिस के मुताबिक मामला वर्ष 2019 का है. पीड़ित रविंद्र ने जरूरत पड़ने पर 10 लाख रुपए का लोन लिया था. इसके बदले में 585 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखे थे. पीड़ित का आरोप है कि बैंक में मैनेजर ने पूरा भुगतान होने के बाद लॉकर का किराया भी ले लिया. इसके बाद भी जेवर नहीं दिए. इसके बाद दूसरा मैनेजर बदल गया. अब वर्तमान में नजर भी मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इसके बाद कोर्ट से इस्तगासा करवा कर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.