राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

विधानसभा उपचुनाव: 'उम्मीदवार चुनाव प्रचार सामग्री में करें इको फ्रेंडली पदार्थों का इस्तेमाल' - चुनाव आयोग की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान पॉलिथिन और प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार में इको फ्रेंडली पदार्थों का इस्तेमाल करें.

jaipur news, by-election in rajasthan
'उम्मीदवार चुनाव प्रचार सामग्री में करें इको फ्रेंडली पदार्थों का इस्तेमाल'

By

Published : Apr 3, 2021, 5:58 PM IST

जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान पॉलिथीन और प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग कर इको फ्रेंडली पदार्थों का इस्तेमाल करने की अपील की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को देश भर की सिविल सोसाइटी, पर्यावरण संरक्षक, एनजीओ और आम नागरिकों से चुनाव प्रचार के दौरान बहुतायत मात्रा में प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य पर्यावरण को दूषित करने वाली सामग्रियों से प्रचार करने की शिकायत मिली है.

गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिक पॉलिथीन और अन्य सामग्रियां चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी पर्यावरण का नुकसान करती हैं. ऐसे में प्लास्टिक की बजाय जूट, कपड़ा और अन्य वस्तुओं का प्रयोग करेंगे तो पर्यावरण भी सुरक्षित रह सकेगा.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने पूरा किया 5 साल पुराना वादा, बाड़मेर का डेल्टा नगर राजस्व गांव घोषित

गौरतलब है कि आयोग ने पश्चिम बंगाल, आसाम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए आम चुनाव के दौरान भी सभी उम्मीदवारों से प्रचार के दौरान लगने वाले बैनर, बंटिंग, होर्डिंग, पोस्टर और झंडों में प्राकृतिक पदार्थों का इस्तेमाल करने की अपील की थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details