अजमेर. ब्यावर शहर में एसीबी जोधपुर ग्रामीण (ACB Johdpur Rural) की टीम ने गुरुवार को रिश्वत (Bribery) के काले खेल का पर्दाफाश करते हुए वार्ड पार्षद कुलदीप बोहरा के दो दलालों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी. इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने दोनों आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है.
यह है पूरा मामला...
एसीबी जोधपुर ग्रामीण को ब्यावर निवासी परिवादी सीताराम साहू से शिकायत मिली थी कि वार्ड पार्षद कुलदीप बोहरा और सुरेंद्र सोनी की ओर से उनकी मिठाई की दुकान को अवैध अतिक्रमण बता कर ब्यावर नगर परिषद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसकी वजह से ब्यावर नगर परिषद ने उन्हें अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया था. नगर परिषद की ओर से जारी किए गए इस नोटिस के निस्तारण के लिए पार्षद कुलदीप बोहरा ने दलाल भरत मंगल के माध्यम से उनसे 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस संबंध में परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी जोधपुर ग्रामीण टीम को दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया
एसीबी की टीम की ओर से परिवादी की शिकायत का वेरिफिकेशन कर उसे सच पाया गया. इस पर एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ अपना जाल बिछाते हुए रंग लगे नोट परिवादी को सौंप दिए. परिवादी ने आरोपी पार्षद कुलदीप बोहरा और दलाल भरत मंगल को दुकान पर आकर पैसे ले जाने के लिए बुलाया. इस पर दोनों आरोपी नियत समय पर दुकान पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने शातिराना तरीके से खुद रिश्वत की राशि नहीं ली.